बलिया में मिठाई दुकान पर खाद्य विभाग का छापा, लिया सैंपल
बलिया में मिठाई दुकान पर खाद्य विभाग का छापा, लिया सैंपल
बलिया। मिठाई की दुकानों पर खराब मिठाई बेचने की शिकायत पर बुधवार को चांदुपाकड़ में पहुँचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई का सैम्पल सील कर साथ लेकर चले गए। वही दुकानदार को साफ-सफाई को लेकर हिदायत दी।
बताया जाता है कि त्यौहार के अवसर पर खराब मिठाइयों की दुकानदारों द्वारा बेचने कि शिकायत आम जनता द्वारा की गई थी। जनता की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने मनियर के चांदुपकड स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे और मिठाई के नमूने सील कर साथ ले कर चले गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर साफ सफाई की कमी तथा मिठाई खुले में रखकर बेची जा रही थी जो आम नागरिकों के सेहत के लिए हानिकारक है। बताया कि फ्रीजर के अंदर गंदगी पाई गई। मिठाई का सैम्पल लिया गया है जांच कर दुकानदार को नोटिस देशकर कार्रवाई की जाएगी।