बलिया में पुलिस कस्टडी से महिला आरोपी के फरार होने के मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलिया में पुलिस कस्टडी से महिला आरोपी के फरार होने के मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलिया। सुखपुरा थाने पर आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमा से संबंधित गिरफ्तार ओमप्रकाश कश्यप निवासी सूर्यपुरा, मनोज कश्यप निवासी मैरीटार, मुन्नी देवी, लालमुनी देवी, ज्ञान्ति देवी व देवरजिया देवी निवासीगण सूर्यपुरा को होमगार्ड दीनानाथ यादव, हरिनाथ एवं होमगार्ड चालक अरविन्द यादव के साथ राजकीय वाहन से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए थाना-सुखपुरा से रवाना हुआ। इसी बीच आरोपी ज्ञान्ति देवी पुलिस की लापरवाही के कारण फरार हो गई। एसपी ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता मानते हुए आरक्षी अजीत कुमार, विपिन सिंह, अनन्त कुमार, महिला आरक्षी सुमन पाल, तबस्सुम बानो व कविता चौहान के विरूद्ध विभागीय जांच बैठाई है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।