बलिया में नहीं है उर्वरक की कमी, किसान ना करें चिंता
बलिया में नहीं है उर्वरक की कमी, किसान ना करें चिंता
रबी की बोआई को लेकर कृषि विभाग ने की माकूल इंतजाम
बलिया। जिले में रबी फसलों की बोआई अब धीरे धीरे होने लगी है। इसको लेकर कृषि विभाग ने भी अपनी तैयारी माकूल रखी है। जिले में कुल 92830 बोरी डीएपी, 40609 बोरी एनपीकेएस व 222426 बोरी यूरिया उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी सहकारी समितियों पर उर्वरक मांग के अनुसार भेजा जा रहा है। किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।
जिले में रबी की बोआई धीरे धीरे शुरू है। हालांकि अभी धान की फसल खेतों है लिहाजा केवल खाली खेतों में ही मोटे अनाजों की बोआई हो रही है। इसके अलावा आलू की बोआई हो रही है। धान की फसल कटने के बाद गेहूं की बोआई शुरू होने पर डीएपी की मांग बढ़ेगी। इसको देखते हुए कृषि विभाग भी अलर्ट है। सहकारी समितियों व निजी दुकानदारों के लिए लक्ष्य तय किया जा चुका है। सहकारी समितियों पर डीएपी भेजने का कार्य शुरू हो चुका है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार बफर गोदाम से लेकर बाजारों तक डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बताया कि सरकारी बफर में 19370 बोरी डीएपी उपलब्ध है। इसके अलावा 5400 बोरी इफ्को डीएपी रिटेलर के पास है। इसी तरह 68060 बोरी डीएपी भी निजी सेक्टर में भी है। बताया कि बफर से लेकर निजी सेक्टर तक 40609 बोरी एनपीकेएस भी है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को रबी के दौरान उर्वरक की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस बाबत जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि समितियों पर डीएपी को भेजने का कार्य जारी है। जिले में डीएपी समेत अन्य उर्वरक की कोई कमी नहीं है।