बलिया में नरही पुलिस की कमाई का नया तरीका, घरों के निर्माण में भी कर रही हस्तक्षेप

0

बलिया में नरही पुलिस की अवैध कमाई का नया तरीका, घरों के निर्माण में भी कर रही हस्तक्षेप

एसडीएम आदेश पर भी पुलिस कर रही दबंगई

बलिया। लाख प्रयास के बावजूद जिले के नरही थाना की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है। पुलिस अब घरों के निर्माण में भी हस्तक्षेप कर रही है। सूत्रों के अनुसार अवैध कमाई के लिए पुलिस तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। पूर्व में कई मामले सामने आने के बाद भी एसओ को अभय दान मिला हुआ है और हर स्तर पर अवैध धंधों से काली कमाई में लिप्त हैं। ऐसा ही मामला नरही गांव से सामने आया है। पीड़ित ने डीएम व एसपी से गुहार लगाई है।
नरही निवासी प्रकाश यादव ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि प्रार्थी अपनी मकान का मरम्मत व निर्माण कार्य कर रहा है। पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए छज्जा का निर्माण करा रहा है जिसे गांव के ही लोगों द्वारा निर्माण में अवरोध किया जा रहा है। इसके बावत श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर के यहां प्रार्थना पत्र दिया। जिसके कम में जांच आख्या हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की जांच आख्या आयी और जांच आख्या के अनुसार हम प्रार्थी छज्जे का निर्माण कर रहा है। लेकिन एसएचओ नरही द्वारा बार- बार हमारे विपक्षी से मिलीभगत कर मरम्मत व निर्माण कार्य को रोका जा रहा है। जिससे हम प्रार्थी काफी परेशान हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही थाने में एक आरोपी के भाई की पिटाई कर एक लाख रुपये की वसूली की गई थी। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी लेकिन एसओ सेफ रह गए। इसके अलावा बिहार के बदमाशों को पकड़ने के बावजूद पीड़ित का मुकदमा अज्ञात दर्ज कर बदमाशों को शांति भंग की धारा में चालान करने समेत कई मामले सामने आ चुके हैं। कार्रवाई नहीं होने के कारण एसओ की मनमानी व अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। इसके लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *