बलिया में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अल्ट्रासाउंड व क्लिनिक पर छापा, तीन सील

0

बलिया में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अल्ट्रासाउंड व क्लिनिक पर छापा, तीन सील

बलिया। बांसडीह क्षेत्र में गैर पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन व लिंग परीक्षण की शिकायत पर सोमवार को बांसडीह डाक बंगला के सामने दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों व एक क्लिनिक पर तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला ने मेडिकल अफसरों की टीम के साथ छापेमारी की। जांच के बाद तीनों सेंटरों को सील कर दिया। नताय जाता है कि एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को शिकायत मिली थी कि गलत तरीके से अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का संचालन हो रहा है। सेंटरों में बिना अनुमति के ही गर्भवती महिलाओं का लिंग परीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम ने तहसीलदार निखिल शुक्ला को जांच की जिम्मेदारी दी। तहसीलदार के साथ चिकित्सा अधीक्षक बांसडीह डा व्यंकटेश मउआर व नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ प्रियांश अल्ट्रासाउंड व नमो अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी कर जांच किया तो उक्त केंद्रों में कुछ भी नियमानुसार नहीं मिला। उनके रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य कार्य अवैध मिले। जांच में पता चला कि बी फार्मा डिप्लोमाधारी जो सिर्फ दवा की दुकान खोल सकते हैं वही बिना किसी वैध अधिकारपत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्र व क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक की टीम ने लोगों से बातचीत कर भी जानकारी ली। इस दौरान आसपास स्थित दवा आदि के दुकानदारों में खलबली मची रही।
इस बाबत तहसीलदार निखिल शुक्ला ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गयी है। जांच में गलत पाए जाने पर दो अल्ट्रासाउंड केंद्र व एक प्राइवेट क्लिनिक को सील किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *