बलिया में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाये

0

बलिया में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाये

गाजीपुर रिश्तेदारी में गया था पीड़ित परिवार

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गाँव में शनिवार देर रात हौसला बुलन्द चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखो रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की रात मकान मालिक पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
फेफना थाना के सिंहपुर गाँव के हंकारपुर मुहल्ला निवासी रणजीत प्रसाद चौरसिया पुत्र विक्रमादित्य चौरसिया अपनी पत्नी के साथ शनिवार दोपहर युसुफपुर (गाजीपुर) अपने रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे। इसका फायदा उठाते हुए चोर छत के सहारे घर में घुसकर मेन गेट का ताला तोड़ा और घर की आलमारी में रखे लाखों रुपए के आभूषण सहित 80 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। रविवार को रणजीत अपने घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देख दंग रह गए। जब अंदर प्रवेश किया तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था एवं सामान इधर से उधर बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की सहायता से जांच की और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


चार माह बाद होने वाली शादी की चल रही थी तैयारी
बलिया। रणजीत प्रसाद चौरासिया ने बताया कि हमारे दो बेटे एवं दो बेटियां हैं। जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकी एक बेटा सेना में कार्यरत है। दूसरा बेटा प्रयागराज में नौकरी की तैयारी कर रहा है। छोटा बेटा सेना में है उसकी अभी कुछ ही दिन पहले सगाई हुई है। जिसकी फरवरी माह में शादी है। जिसकी घर में तैयारियां चल रही थी।


नजदीकी पुलिस को दें सूचना
बलिया। क्षेत्राधिकारी श्यामकांत ने बताया कि अगर त्यौहार के दौरान कोई अपने घर को छोड़कर कहीं जा रहा है तो एक बार स्थानीय पुलिस को सूचना जरूर दें। ताकि पुलिस को इस तरह की गतिविधियों को रोकने में सहयोग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *