बलिया में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
बलिया में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
बलिया। वाराणसी-छपरा रेल खण्ड स्थित चितबड़ागांव के ग्राम पंचायत मानपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। मृतक की आयु करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस बाबत चितबड़ागांव थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि युवक का सिर व दोनों हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कटे हुए थे।