बलिया में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, चर्चित लाल गाड़ी के साथ शराब की बड़ी खेप धराया
बलिया में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, चर्चित लाल गाड़ी के साथ शराब की बड़ी खेप धराया
एक गिरफ्तार, देसी शराब दुकान का सेल्समैन समेत तीन फरार
बलिया। नरही थाना क्षेत्र से शराब की तस्करी लगातार जारी है। इसे रोकने को लेकर पुलिस की ओर से भी कार्रवाई हो रही है। शनिवार की देरशाम में कोरंटाडीह चौकी प्रभारी ने बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्र में शराब तस्करी के लिए चर्चित लाल गाड़ी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। इस गाड़ी से पुलिस ने तीन पेटी व दो पेटी देसी शराब बरामद किया। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन फरार हो गए।
बताया जाता है कि कोरंटाडीह
चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में थे कि मुखबिर की सूचना पर उजियार स्थित ठेके से गंगा की ओर कच्ची रास्ते पर घेराबंदी कर लाल कार को रोका। तलाशी में कार से तीन पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक पेटी में 48 पाऊच व प्रत्येक पाऊच में 180 एमएल व दो पेटी देसी शराब प्रत्येक पेटी में 45 पाऊच व प्रत्येक पाऊच में 200 एमएल कुल 234 पाऊच (कुल मात्रा 43.92 लीटर) बरामद हुई। पुलिस ने मौके से सरयां निवासी अनिल तिवारी पुत्र शिवजतन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। नरही थाना पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी में तीन और लोग जिसमें एक देसी शराब दुकान का सेल्समैन व दो शराब दुकान के मकान मालिक भाई हैं जो फरार हैं। बताया कि जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।