बलिया के विद्युत वितरण खंड तृतीय का कार्यालय हुआ स्थानान्तरित
बलिया के विद्युत वितरण खंड तृतीय का कार्यालय हुआ स्थानान्तरित
बलिया। विद्युत वितरण खंड तृतीय का कार्यालय नगर से तिखमपुर से स्थानान्तरित होकर नए स्थान पर संचालित होने लगा है।
यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि
विद्युत वितरण खंड तृतीय का कार्यालय तिखमपुर, बलिया से स्थानान्तरित होकर बांसडीह सहतवार मार्ग, हरदासपुर, दरांव, बांसडीह, मेन रोड पर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बांसडीह के समीप स्थापित हो चुका है। सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की विद्युत सम्बन्धी समस्या हो रही है तो हरदासपुर, दरांव, बांसडीह, बलिया पर किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।