बलिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ ददरी मेला स्थल का किया निरीक्षण
बलिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ ददरी मेला स्थल का किया निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिकारियों के साथ शनिवार को ददरी मेला स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि मेला का आयोजन व्यवस्थित तरीके से किया जाय। सुरक्षा के सभी मानकों को सुनिश्चित कर लिया जाय। पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाय। कहा कि व्यवस्थित तरीके से दुकान लगवाई जाय। रास्तों को दो लेन बनाया जाय। रास्तों को अधिक चौड़ा रखा जाय, जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी आदि रहे।