बलिया में इनरव्हील क्लब का चैरिटी मेला
बलिया में इनरव्हील क्लब का चैरिटी मेला
बलिया। इनरव्हील क्लब की ओर से शुक्रवार को चैरिटी मेले का आयोजन टाउन हॉल में क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह के नेतृत्व में हुआ। मेले में अलग अलग क्षेत्रों से स्टाल लगे। इसमें डांस क्लास के बच्चो ने भी सहभागिता की।
बतौर मुख्य अतिथि दिव्यांग अंजलि ने फीता काट और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्लब के सभी सदस्यों ने मेले की सफलता में अहम भूमिका निभाई। बताया कि मेले से प्राप्त राशि जरुरतमंदों पर क्लब के द्वारा खर्च किया जायेगा।
इस मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह, सचिव नंदिनी तिवारी, निवेदिता, नीलम सिंह, मधु महेंदर पाल रहीं।