बलिया में एसपी ने मुख्य आरक्षी को किया निलंबित
बलिया में एसपी ने मुख्य आरक्षी को किया निलंबित
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में मुख्य आरक्षी गोविन्द कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिससे पुलिस महकमा में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताया जाता है कि बीते 27 अगस्त को पुलिस लाइन में जिला कारागार जनपद मऊ से न्यायालय बलिया में बन्दी पेशी ड्यूटी के लिए। तलाश करने पर न मिलने, तत्पश्चात गैर हाजिरी रपट अंकित होने, अनुपस्थिति अवधि में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय उत्तरी में जाकर तेज आवाज में बोलते हुए अनुशासनहीनता करने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में मुख्य आरक्षी गोविन्द कुमार झा को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया।