बलिया में नहर में युवक का उतराया मिला शव
बलिया में नहर में युवक का उतराया मिला शव
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के गौरी चट्टी के पास शनिवार की सुबह भिंडकुण्ड नहर में एक युवक का शव उतराया मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त सोजेंद्र राजभर 45 निवासी गौरी चट्टी निवासी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे युवक शौच करने गया हुआ था। आशंका जताया जा रहा कि वह असंतुलित होकर नहर में गिर गया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई होगी। यह जानकारी तब हुई जब शनिवार की सुबह मृतक का पुत्र उनकी तलाश करते हुए नहर की ओर गया, जहां शव नहर में उतराया देख दहाड़े मारकर रोने लगा।