बलिया में आग से दस परिवारों की एक दर्जन झोपड़ियां राख

0

बलिया में आग से दस परिवारों की एक दर्जन झोपड़ियां राख

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के टीएस बंधा के पास सरयू नदी के मुहाने पर बसा नवकागांव पासवान बस्ती में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें 10 लोगों की एक दर्जन झोपड़ियां समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि नवका गांव के पासवान बस्ती के लोग खेतों में मजदूरी करने गए हुए थे। इसी बीच शंकर दयाल पासवान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई और लपटें निकलने लगी जो देखते ही देखते बगल के लोगों की झोपड़ियों तक फैल गई। आग की चपेट में शंकर, नगेश्वर, बरमेश्वर, मुन्ना, सुजीत, राजेन्द्र, राजेश, मुनीब, सुभाष, वकील की रिहायशी झोपड़ियां समेत घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। प्रधान प्रतिनिधि अनिल पासवान ने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *