बलिया में दंगल: 10 पहलवानों ने प्रतिद्वंदियों को किया चित

0

बलिया में दंगल: 10 पहलवानों ने प्रतिद्वंदियों को किया चित

बलिया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय पुर्णिमा व वाल्मीकि जयन्ती पर गुरूवार को मनियर के गंगापुर में स्व. सरजू बाबा के अखाड़े पर विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखाया। कुश्ती की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलाकर की।
इस दौरान मनोहर पहलवान मऊ एवं अजीत पहलवान बलिया के बीच करीब सात मिनट तक चली कुश्ती बराबरी पर रही। इसके अतिरिक्त रोहित सिंह मऊ ने श्रीकांत गाजीपुर को, योगेश सरवां मऊ ने गोलू परसिया बलिया को, देवानंद मऊ ने राहुल जगदरा को, केदार जोगेसरा ने कृष्णा बिहार को एवं राजेंद्र पिलूई ने कृष्णा बिहार को, देवानंद मऊ ने मनोज भलैया मऊ को, चुन्नू बहदुरा ने रौनक पिलूई को, नीरज यादव बनकटा कला ने गुड्डू जगदरा को एवं राहुल योगेसरा ने सुजीत कुमार धसका को पटकनी दी। वहीं, मनोज व सागर, अभिजीत पूरी मऊ व अंचल जगदरा, कलू महाराजपुर व शिवम मऊ ,सागर खटंगी व शिवजी बहदुरा, मनोहर मऊ व अजीत बलिया, विनोद खटंगी व अभिजीत पूरी मऊ की कुश्ती बराबरी पर रही। विनोद खटंगी एवं अभिजीत पूरी मऊ की कुश्ती भी रोचक रही। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान रामदेव यादव, प्रधान सोनू यादव, अवधेश यादव सोनू, पराशर मुनी पाल, दिनेश यादव, शिवजी उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी, टिंकू सिंह, अर्जुन तिवारी आदि ने पहलवानों का हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया। उद्घोषक की भूमिका में पारसनाथ तिवारी, टाइम कीपर दिनेश यादव, रेफरी केदार पहलवान एवं अशोक पहलवान रहे। कार्यक्रम के आयोजक शिव वचन तिवारी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *