बलिया में एसपी ने एक एसओ व एक चौकी इंचार्ज को किया निलंबित, मचा हड़कम्प

0

बलिया में एसपी ने एक एसओ व एक चौकी इंचार्ज को किया निलंबित, मचा हड़कम्प

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार की देरशाम में लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज एवं हल्दी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। एसपी ने हल्दी थाने की कमान सिविल लाइन चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार को सौंपी है।
बताया जाता है कि बीते 17 अक्टूबर को शहर कोतवाली अन्तर्गत जापलिनगंज चौकी पर सुबह करीब 7.30 बजे राजपूत नेवरी स्थित एक मकान से करीब पांच लाख रुपए की चोरी की सूचना मिली। लेकिन प्राप्त चोरी के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित न करने, समयबद्ध तरीके से एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण न कराने, पीड़ित से तहरीर प्राप्त करने के बावजूद करीब 10 घण्टे का समय बीत जाने के बाद भी प्रकरण में मुकदमा दर्ज न कराने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में उप निरीक्षक रामानुज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उधर, चार अक्टूबर को करीब 11.30 बजे दिन में पीड़ित के साथ गाली-गुप्ता व मारपीट के साथ जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हल्दी द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें जघन्य अपराध की सूचना उच्चाधिकारियों को न देने, सीएचसी सोनवानी से सदर अस्पताल बलिया रेफर होने पर नियमानुसार किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी न लगाने, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कोई सार्थक प्रयास न करने और 12 अक्टूबर को दशहरा मेला के दौरान रामगढ़ बाजार में एक अन्य वादी के साथ कुछ युवकों द्वारा धक्का-मुक्की करने, जिससे बगल में जलेबी की दुकान में रखी कढ़ाई से गर्म तेल की कुछ छीटें उसके दाहिने हाथ पर पड़ जाने के कारण त्वचा जल जाने, के संबंध में तीन नामजद व दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत होने, बार-बार निर्देशित करने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास न करने, महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विजयादशमी पर्व के अवसर पर घटना स्थल पर पहुँचने के बाद समुचित कार्यवाही न करने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *