बलिया में नगर पालिका ईओ का छात्रों ने किया घेराव, आंदोलन की चेतावनी

0

बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया की उदासीनता से नगर में जगह जगह कूड़े का अंबार व नालियां बजबजा रही हैं। इसके विरोध में छात्रों ने छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में गुरुवार को नपा के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया।
रानू पाठक ने बताया कि नगर की स्थिति दयनीय हो चुकी है, चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है। नालियां ओवरफ्लो होकर बज़बजाती हुई दिखती है। नगर पालिका प्रशासन आखिर क्यों मौन है ? जिम्मेदार पलड़ा झाड़ते नजर आ रहे है। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौबे ने कहा कि जापलिनगंज स्थित राजवैद्य भाखर चौराहे पर पास में ही दुर्गा मंदिर व साथ ही विद्यालय संचालित होता है, जहां कूड़े का ढ़ेर लगा रहता है। जिससे विद्यालय के बच्चे बीमार होते है और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ता कृष्ण प्रताप यादव गोलू ने शहर के तमाम वार्डो की स्थिति को लेकर ईओ से कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा, बल्कि इसे और बढ़ाया जा रहा है।
सभासद अमित कुमार दुबे ने बताया कि सभी वार्डों में नरक की स्थिति बनी हुई है। न डोर टू डोर कलेक्शन है न ही नियमित साफ सफ़ाई व्यवस्था है। सभी सभासद नियमित तौर पर लगातार नगर पालिका को आगाह कराते रहते है तब भी पालिका प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। चेताया कि समस्या नहीं सुधरी तो आम जनमानस के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर रामबहादुर यादव धवन, ऋषि विवेक, भीम यादव, मोहित गुप्ता, कृष्णा जायसवाल, रंजीत चौहान, रमेश कुमार, राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा, गोल्डी शर्मा, बबलू यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *