याद किए गए पंडित रामकृष्ण तिवारी
बलिया। नगर पंचायत रेवती के चेयरमैन तथा सियासत के सिरमौर एवं शिक्षक तथा विद्यार्थी जीवन से लेकर जीवन के अन्तिम पड़ाव तक कांग्रेसी कसरत के कुशल कारीगर रहे रामकृष्ण तिवारी का जीवन दर्शन अनुकरणीय और प्रशंसनीय रहा। उक्त बातें कांग्रेस कमेटी बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित अवध बिहारी चौबे ने सतनीसराय स्थित कात्यायन भवन पर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित पांचवीं पुण्यतिथि पर कही। सियाराम यादव ने कहा कि स्व तिवारी पूर्व सांसद स्व जगरनाथ चौधरी , पूर्व मंत्री स्व बच्चा पाठक, स्व काशीनाथ मिश्रा के अति क़रीबी थे ।कार्यक्रम में गंगा मुक्ति अभियान के प्रणेता रमाशंकर तिवारी, विद्यासागर दूबे, मनोज पाण्डेय, राजनाथ पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव आदि रहे। अध्यक्षता साहित्यकार जनार्दन राय एवं संचालन संतोष तिवारी ने किया।