बलिया में रेलवे पुल पर सहेली संग सेल्फी लेते सरयू नदी में गिरी छात्रा, तलाश जारी

0

बलिया। छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी में सरयू पर बने नए रेलवे पुल पर अपनी सहेली सँग सेल्फी लेने गई एक छात्रा पैर फिसलने के बाद नदी में गिर गई और देखते ही देखते नदी की तेज धारा में बह गई। घटना के बाद उसकी बदहवास सहेली मौके से भाग गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग एवं मल्लाह ने युवती की तलाश शुरू की जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।
बताया जाता है कि सरयू नदी में डूबी छात्रा बिहार प्रांत के माँझी थाना क्षेत्र के छोटकी माड़ीपुर निवासी रमाशंकर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी थी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों ने बताया कि छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी। वह तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। छात्रा के नदी में डूबने की सूचना पाकर रामघाट पहुँचे माँझी के सीओ अभिषेक रंजन और माँझी नगर पँचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में मोटरचालित नाव के सहारे छात्रा की खोजबीन शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *