बलिया में दरोगा की पत्नी पूर्व प्रधान को घायल कर लाखों की चोरी

0

बलिया में दरोगा की पत्नी पूर्व प्रधान को घायल कर लाखों की चोरी

नरही थाना के सरायकोटा गांव में घर में घुस दिया घटना को अंजाम, महिला गाजीपुर अस्पताल में भर्ती

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सरायकोटा गांव में चोरों ने मंगलवार की रात में दरोगा बिहारी यादव की पत्नी पूर्व प्रधान होशिल्या देवी के घर में घुसकर होशिल्या पर हमला कर दिया। होशिल्या के बेहोश होने पर चोरों उसे मरा समझ घर को खंगाल लाखों रुपए के गहने आदि चोरी कर कर भाग निकले। बिहारी यादव उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक हैं और वर्तमान में बहराइच में तैनात हैं। घायल होशिल्या देवी को परिजनों ने गाजीपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। दरोगा के छोटे भाई कन्हैया यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच व चोरों की सुराग में जुटी है। गुरुवार को भी पुलिस दरोगा के घर पर जमी रही और जानकारी जुटाती रही।
कन्हैया यादव ने तहरीर में उल्लेख किया है कि पूजा पाठ करने के लिए मेरी मां बाथरूम में स्नान करने गयी तथा उसी समय मेरी भाभी दूसरे आंगन में आयी तो उसे कुछ फुससाहट की आवाज सुनायी तो वह इर कर वापस अन्दर जा रही थी कि दो व्यक्ति जिसमें से एक ने मेरी भाभी का गला जोर से जान मारले की नियत से पकड़ लिया तथा दूसरे ने मुँह बन्द कर दिया। जिससे मेरी भाभी बेहोश हो गयी। जिसे मरा हुआ समझकर चोरों ने दूसरे आंगन में इंट के पास छोड़ दिया। व्यक्तियों की संख्या दो या दो से अधिक भी भी हो सकती है और सभी अपना मुँह ढँके हुए थे। सभी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच थी। चोरों ने घर के अन्दर मेरे छोटे भाई के कमरे में जाकर अटैची तोडकर उसमें रखा गले का 2 सोने का हार, चार चूडी-कंगन सोने का एक सोने की चेन, 2 मंगलसूल, 2 अंगूठी, एक नथिया एक मांगटीका, एक कान का आयरन सभी सोने का कुल वजन लगभग 170 ग्राम तथा 2 पायल चाँदी के एक फैलनी, एक करधनी, एक हाथसिकर सभी चाँदी का कुल वजन लगभग 500 ग्राम लेकर भाग गये। बुधवार की सुबह मेरी पली लगभग 5 बजे बाथरूम जा रही थी तो देखी कि मेरी भाभी ईंट के पास बेसुध बेहोश जमीन पर पड़ी है। तब तक मेरी माँ श्री मन्दिर से पूजा करके आ गयी। दोनों ने काफी प्रयास करके मुँह पर पानी डाला तो मेरी भाभी को होश आया लेकिन कुछ भी बोल नहीं पा रही थी, उनकी आवाज चली गई थी। जिसे गाजीपुर में जाकर डॉक्टर से दिखाने के बाद आज सुबह धीमे-२ बोलना शुरू की है तथा घटना को बतायी। जिसके बाद मैं सूचना देने थाने पर आया हूँ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *