बलिया में तैनात बीडीओ को शासन ने सामूहिक विवाह योजना में धांधली के आरोप में किया सस्पेंड

0

बलिया में तैनात बीडीओ को शासन ने सामूहिक विवाह योजना में धांधली के आरोप में किया सस्पेंड

वर्तमान में नवानगर ब्लॉक में थी तैनाती, मनियर में तैनाती के दौरान हुई थी धांधली

बलिया। जिले में करीब 10 माह पहले मनियर में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में हुई धांधली के मामले में शासन ने नवानगर के बीडीओ देवेंद्र नाथ को निलंबित कर दिया है। इनकी इसी महीने 31 तारीख को सेवानिवृत्ति होनी थी। इस बाबत शासन का पत्र जिला प्रशासन को मिला है। इसकी पुष्टि मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने की है। सीडीओ ने बताया कि मनियर में आयोजित सामूहिक विवाह में हुई धांधली की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन करने में तत्ककालीन मनियर बीडीओ (वर्तमान में नवानगर में तैनात) बीडीओ देवेंद्र नाथ ने लापरवाही बरती थी। इसके चलते सामूहिक विवाह में बड़ी संख्या में अपात्र भी शामिल हुए थे। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके आधार पर शासन ने मनियर के तत्कालीन बीडीओ को निलंबित कर दिया है। बता दें कि 10 माह पहले 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें फर्जीवाड़ा और कई कन्याओं द्वारा घूंघट में खुद ही वरमाला डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में सीडीओ ओजस्वी राज ने जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के बाबुओं समेत कई दलाल गिरफ्तार किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *