बलिया: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
बलिया: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार की देरशाम कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में दो आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताया जाता है कि बीते 14 अक्टूबर को शहर कोतवाली के रेलवे क्रासिंग के समीप एक शोरूम में ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को पुलिस चौकी सिविल लाइन पर लाकर खड़ा कर दिया। इस मामले में शोरूम के मालिक द्वारा ई-रिक्शा के मालिक से आपसी समझौता होने के बावजूद ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर पुलिसकर्मियों की ओर से अवैध धन की मांग करने तथा अनावश्यक रूप से पुलिस चौकी सिविल लाइन पर उसको रोके रख कर घंटों बाद छोड़े जाने तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी आशीष सैनी एवं सौरभ कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।