बलिया में महिला की मौत मामले में मृतिका के भाई की तहरीर पर 11 पर केस
बलिया में महिला की मौत मामले में मृतिका के भाई की तहरीर पर 11 पर केस
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में बीते शनिवार की रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में मृतिका के भाई की तहरीर पर उभांव पुलिस ने सास, ससुर और पति समेत 5 नामजद व तीन, चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बता दें कि उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में चंदन साहनी अपनी पत्नी मिन्नी साहनी (30) के साथ रहता था। मृतका के भाई अजय निवासी लौवासाथ थाना मधुबन जिला मऊ ने बहन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। अजय ने आरोप लगाया कि शादी में बहनोई को 3 लाख रुपए, एक बुलेट व सोने चांदी के गहने उपहार में दिए गए थे।बावजूद इसके वह और दहेज के लिए बहन को अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे। बताया कि शनिवार की शाम उसके बहनोई ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की मौत हो गई है। जब वह भागा-भागा बहन के घर पहुंचा तो उसकी बहन बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। मृतिका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।