बलिया में दो पूजा समिति भिड़े, घंटों रुका रहा रावण का पुतला दहन

0

बलिया में दो पूजा समिति भिड़े, घंटों रुका रहा रावण का पुतला दहन

26 नामजद समेत 50 से अधिक पर केस, 24 हिरासत में

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव में शनिवार को दशहरा पर रावण के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान दो पूजा समिति के सदस्य भिड़ गए। दोनों पक्षों के हुई हिंसक झड़प से गांव में तनाव का माहौल बन गया।
घटना के चलते रावण का पुतला दहन भी घंटों रुका रहा। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भोर में पुतला दहन कराया। फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात है और हालात पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
बताया जाता है कि खरौनी में दशहरा समारोह का आयोजन शक्ति बाबा ज्योति दुर्गा पूजा समिति व टेका बाबा स्पोर्ट क्लब द्वारा किया गया था।
बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह”गुड्डू” का मंच से सम्बोधन समाप्त होने के बाद दूसरे पक्ष ने डीजे का साउंड तेज कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने के बाद बात बिगड़ती चली गई और दोनों पक्षों से लाठी डंडे चलने लगे। हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही। जब बवाल काफी बढ़ा तो सीओ बांसडीह प्रभात कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। एक्शन में आई पुलिस ने मौके से 17 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने 26 नामजद सहित 50 से अधिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के चलते रावण का पुतला दहन भी कई घंटे तक रुका रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भोर में पुतला दहन कराया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने कहा कि दशहरा के दिन दुर्गा पूजा का अंतिम चरण चल रहा था। राजा गांव खरौनी में दो समितियों के बीच रावण दहन को लेकर विवाद हो गया। आपस में मारपीट हुई। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्ष से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों से 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *