बलिया पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की फैक्टरी, 2500 लीटर लहन कराया नष्ट
बलिया पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की फैक्टरी, 2500 लीटर लहन कराया नष्ट
बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के कठौड़ा में संचालित कच्ची शराब फैक्टरी पर छापा मारा। सरपत के बीच चल रही भट्ठी पर 2500 लीटर लहन सहित शराब बनाने के उपकरण व सामग्री को नष्ट कराया।
बताया जाता है की प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय पुलिस बल के सोमवार को क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कठौडा के दियरा मे नदी के बीच मे टापू पर सरपतो मे छिपकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कठौड़ा दियरा में नदी के किनारे छापामारी कर कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित लगभग 2500 लीटर लहन व अवैध शराब बनाने की अन्य सामग्री जैसे नौसादर, फिटकरी आदि को नष्ट किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा विकास चन्द पाण्डेय निरीक्षक अपराध नरेश कुमार मलिक, हे.का. दिनेश सिंह, मुनीब यादव, विनोद कुमार, विरेन्द्र लाल यादव आदि रहे।