बलिया में पंडाल में सो रहे युवक को पड़ोस के युवक ने चाकू मार किया घायल
बलिया में पंडाल में सो रहे युवक को पड़ोस के युवक ने चाकू मार किया घायल
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला में सोमवार की देर रात पंडाल में सो रहे एक युवक पर पड़ोस के ही एक युवक ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक की चीख सुनकर सभी लोग जाग गये और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि हल्दी थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हल्दी पश्चिम टोला गांव में बिट्टू यादव 22 पुत्र गोरख यादव बगल में पंडाल स्थल पर सोमवार की रात में सोया हुआ था। इसी बीच देर रात में बगल के ही कुछ युवक वहां पहुंचे और सोते वक्त एक युवक ने चाकू से बिट्टू पर हमला कर दिया। बिट्टू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। परिजन रात में ही इलाज कराने उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। लेकिन उसका खून निरंतर गिरता रहा। मंगलवार की सुबह 112 नंबर को फोन करके सूचना दिया गया तो 112 पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।