बलिया में बहन की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार
बलिया में बहन की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार
दो भाइयों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
भाइयों ने ऑनर किलिंग को दिया था अंजाम, शाहपुर पुलिया के नीचे फेंक दिया था शव
बलिया। बांसडीह रोड पुलिस ने वांछित चल रहे आरोपी पिंडहरा निवासी रविन्द्र राजभर पुत्र स्व पतरु राजभर निवासी पिण्डहरा स्थित पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बीते 19 जून को बलिया-बांसडीह मार्ग पर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिया के नीचे किशोरी का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया था। जिसमें पुलिस ने प्रेम प्रसंग को लेकर ऑनर किलिंग में हत्या पाया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के तीन सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि एक भाई फरार चल रहा था। जिसमें न्यायालय द्वारा पूर्व में एनबीडबल्यू व 84 की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।