बलिया में बदमाश बेखौफ, युवक को चाकू मार किया घायल, गंभीर
बलिया में बदमाश बेखौफ, युवक को चाकू मार किया घायल, गंभीर
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के तडवा चट्टी पर शनिवार की सुबह करीब सात बजे बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को पीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उसे लेकर मऊ चले गए। उधर, सूचना मिलते ही रसड़ा सीओ एवं भीमपुरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके में पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। घायल किशन राजभर उर्फ टेलू 22 पुत्र रामअवध राजभर निवासी थाना उभांव जिला बलिया का रहने वाला है। इस बाबत रसड़ा सीओ मो फहीम कुरैशी ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है।