बलिया : नरही थाना के सोहांव में एनएच किनारे गैराज से लाखों की चोरी, पुलिस जुटी जांच में
बलिया : नरही थाना के सोहांव में एनएच किनारे गैराज से लाखों की चोरी, पुलिस जुटी जांच में
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव में एनएच किनारे स्थित गैराज का गुरुवार की रात ताला तोड़ चोरों ने लाखों के टेंपो पार्ट्स चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पर गैराज संचालक ने पुलिस को बताया। पुलिस जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि सोहांव गांव निवासी तेज कुमार एनएच किनारे मोटर मैकेनिक का काम करता है। खासकर टेंपो व बाईक के इंजन आदि का काम करता है। तेज कुमार ने बताया कि उसके गैराज में तीन टेंपो का मरम्मत किया हुआ इंजन रखा हुआ था। इसके अलावा कई बाईक व स्कूटी भी मरम्मत के लिया रखा हुआ था। रोज की तरह वह गैराज में ताला बंद कर घर चला गया। शुक्रवार की सुबह जब गैराज खोलने पहुंचा तो कुंडी कटी हुई थी और टेंपो के तीन इंजन गायब थे। बताया कि चोरों ने मरम्मत के लिए रखी बाईक को बाहर निकाल कर गैराज से इंजन की चोरी की जिसकी कीमत करीब ढाई लाख है। पुलिस को सूचना दी गई है।