राबर्ट्सगंज में भाकपा माले कार्यालय को कुर्क किए जाने पर बलिया में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बलिया। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में भाकपा माले के जिला कार्यालय को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क करने की कार्रवाई के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी कृष्णकान्त विश्वकर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई को रद्द करने और भाकपा माले कार्यालय को पुनः बहाल करने के साथ ही तहसील प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार न्याय और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। गरीबों व मजदूरों और पीड़ित लोगों की आवाज को माले हमेशा उठाती रही है। कार्यालय को जब्त करने से गरीबों और कामगारों की आवाज को नहीं दबाई जा सकती है। कहा कि यह मामला जिला अदालत में विचाराधीन है फिर भी कार्रवाई की गई। इस मौके पर लाल साहब, लक्ष्मण यादव, बसन्त सिंह, शैलेश सिंह एडवोकेट, वशिष्ठ राजभर, नियाज अहमद, भागवत बिन्द, लीलावती, मोहम्मद यूसुफ खान, उपेन्द्र कुमार सैनी आदि रहे