बसपा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी न होने पर संघर्ष की दी चेतावनी
बलिया। जिले के संवरा वीरनपुरा गांव में दबंगों द्वारा कमजोर वर्ग के नौजवान, बूढ़े, औरतों के उपर हुए अत्याचार के विरोध में सोमवार को बसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि बीते 21 जून की रात्रि संवरा वीरनपुरा गांव में दबंगों ने गांव के दलित समाज के नौजवान, बूढ़े, औरतों को मारा पिता तथा उनके साथ गालीगलौज भी किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी न होना गुंडाराज को दर्शाता है। चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती महफूज आलम, राजकुमार राव, धनंजय भारती, सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार आदि रहे।