बलिया में बिजली आपूर्ति ध्वस्त, नगर में 12 तो गांवों में 18 से 20 घन्टे कटौती

0

-छात्रनेता ने घेराव कर बिजली कार्यालय पर किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
बलिया। जनपद मेंं हो रहे अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान पर घेराव कर विभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पाठक ने तीन सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से जनपद की बदहाल विद्युत आपूर्ति मेंं सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बताया कि बीते एक माह से शहर सहित ग्रामीण अंचलों मेंं बिजली की आपूर्ति ध्वस्त है। ग्रामीण क्षेत्रों में 3-4 घंटे बिजली दी जा रही है,वही शहर में 10-12 घंटे आपूर्ति दी जा रही है, सुधार ना होता देख उपभोक्ता व छात्र रानू पाठक के नेतृत्व मेंं रामपुर कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय पर पहुंचने के बाद अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर शहर में व्याप्त विद्युत व्यवस्था की समस्याएं गिनाई।उपभोक्ताओं ने भी छात्रों का भरपूर सहयोग किया। कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है, ग्रामीण इलाकों में भी लगातार कटौती की जा रही है। बीते एक पखवारे से जिले भर में बिजली की आपूर्ति ध्वस्त है।
भीषण गर्मी में कटौती से लोग बेहाल हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पेयजल नलकूपों का संचालन प्रभावित होने से ग्रामीणों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ता है। शहर के शहीद पार्क चौक से रेलवे स्टेशन रोड़ सहित तमाम सड़कों से नंगे बिजली तार को अतिशीघ्र हटाने सहित भूमिगत बिजली किए जाने की मांग की। बताया कि शहर सहित ग्रामीण अंचलों मेंं ओवरलोड, जर्जर तार, जर्जर खम्भो का बहाना बना आपूर्ति बाधित की जा रही है।
रानू ने चेतावनी देते हुए क़हा कि अगर आपूर्ति सुचार रुप से शुरू नहीं हुई तो वो आन्दोलन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर छात्र नेता अमित यादव, रामबहादुर यादव धवन, रमेश कुमार, मोहित गुप्ता, राहुल मिश्रा, अवनीश पांडेय अनंत,बबलू यादव,,मोहित गुप्ता, विवेक पांडेय, रंजीत चौहान, अभिषेक सिंह, अजीत गुप्ता, गोल्डी कुमार, कृष्णा जायसवाल, रमेश चौहान आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *