बलिया में कानूनगो व लेखपाल पर घूस लेने के आरोप में मुकदमा
बलिया में कानूनगो व लेखपाल पर घूस लेने के आरोप में मुकदमा
बलिया। सदर तहसील में लेखपाल और कानूनगो द्वारा रिश्वत लेने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि सदर तहसील में तैनात कानूनगो तारकेश्वर सिंह और लेखपाल विनय दुबे का एक वीडियो अगस्त महीने में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले की जांच पुलिस कर रही थी। वीडियो की जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सदर तहसीलदार मनोज राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।