बलिया के नगर पंचायत चितबड़ागांव में महीनों से जेई की तैनाती नहीं, ठप पड़े विकास कार्य

0

बलिया के नगर पंचायत चितबड़ागांव में महीनों से जेई की तैनाती नहीं, ठप पड़े विकास कार्य

नगर पंचायत के विकास कार्यों की कार्ययोजना शासन में नहीं भेजने पर ईओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

बलिया। नगर पंचायत चितबडागांव में जेई की तैनाती नहीं होने से बीते तीन माह से विकास कार्य ठप पड़े हैं। है। जबकि इस बाबत डीएम की ओर से दो बार पत्र भी शासन को भेजा गया है। जेई के नहीं होने से विकास कार्यों की न तो रूपरेखा तैयार हो पर रही है और ना ही कार्ययोजना ही समय से शासन को भेजी जा पा रही है। इससे अब ईओ पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
बता दें कि नगर पंचायत चितबड़ागांव का कार्य देख रहे जेई विजय कुमार यादव का शासन ने बीते 27 जून को गैर जनपद स्थानांतरण दिया। जिसके बाद से नगर पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं। इस बाबत अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने बताया कि नगर पंचायत चितबड़ागांव में जेई की तैनाती के लिए जिलाधिकारी बलिया द्वारा 29 जून को प्रमुख सचिव को पत्र भी भेजा गया है। इतना ही नहीं अनुस्मरण पत्र भी इसी माह 4 सितंबर को प्रमुख सचिव को भेजा जा चुका है। जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।इसके चलते नगर पंचायत के विकास कार्य एवं विकास कार्यों से संबंधित कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। ईओ द्वारा यह भी बताया गया कि शासन द्वारा विकास कार्यों संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके नहीं भेजने पर कार्रवाई के लिए चेतावनी भरे पत्र भी भेजे जा रहे हैं। जेई के न होने के चलते शासन द्वारा धन अवमुक्त होने के बावजूद टेंडर प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *