बलिया: डीएम एसपी ने थाना दोकटी में सुनी जनशिकायतें, दिए निर्देश

0

बलिया: डीएम एसपी ने थाना दोकटी में सुनी जनशिकायतें, दिए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना दोकटी में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 5 शिकयतें प्राप्त हुई, जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार को राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों को जांच करवाकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को बैरिया बाजार में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाने तथा सड़क पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड से दूरभाष पर वार्ता कर थाना दोकटी अन्तर्गत सड़कों पर हुए गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *