बलिया रेलवे स्टेशन का गुबंद गिरने के मामले में होगी अफसरों पर कार्रवाई

0

बलिया रेलवे स्टेशन का गुबंद गिरने के मामले में होगी अफसरों पर कार्रवाई

बलिया। समाजसेवी व ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर के सचिव
भानु प्रकाश सिंह बबलू ने रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को ट्विट कर बलिया रेलवे स्टेशन की गुबंद गिरने की जानकारी देते हुए इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इस मामले में वाराणसी डीआरएम की ओर से ट्विटर पर बताया गया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। दो दिन पहले ठेकेदार द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा टूटने के बाद निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई। मौके पर पत्रकारों के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा आनन फानन में गुम्बद के टूटे छज्जे को ढकवाया जाने लगा। इसकी जानकारी समाजसेवी व ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर के सचिव भानु प्रकाश सिंह बबलू ने रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को ट्विट कर दी थी। जबाव में वाराणसी डीआरएम ने ट्विटर पर बताया है कि
अमृत भारत योजना के तहत वर्ष 1905 की पुरानी संरचना, पुराने गुंबद को बरकरार रखा जाना था और सौंदर्यीकरण के लिए सतह को ऊपर उठाने के साथ एक नया रूप दिया जाना था। दुर्भाग्य से अंतर्निहित कमजोरी के कारण, संरचना क्षतिग्रस्त हो गई। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *