बलिया में पुण्यतिथि पर याद किए गए एडवोकेट अभय नारायण
बलिया में पुण्यतिथि पर याद किए गए एडवोकेट अभय नारायण
दी सिविल बार एसोसिएसन के सभागार में मना पुण्यतिथि
बलिया। दी सिविल बार एसोसिएसन के सभागार में गुरुवार को सिविल बार के अध्यक्ष रहे अधिवक्ता अभय नारायण राय की 11वी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व अभय नारायण राय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, अमित पाल सिंह जनपद न्यायाधीश, पूर्व मंत्री व विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, रणजीत सिंह अध्यक्ष क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार बलिया ने किया। इसके बाद वक्ताओं ने स्वर्गीय राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नहीं है, हम कार्यक्रम के आयोजक भी हैं। अभय नारायण राय हमारे बड़े भाई के समान थे, हमने उनका हमेशा आदर किया, उनका गुण ऐसा था कि हम लोग धारण नहीं कर पाएंगे। हम सबके बस की बात नहीं है। जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने कहा कि आप लोग जो बखान किए इससे स्पष्ट है कि वह निश्चित ही विशाल व्यक्तित्व के धनी थे। अवधेश राय ने कहा कि स्व अभय नारायण राय एक कुशल अधिवक्ता थे और निर्भीक व निडर थे। वह एक सम्मानित अधिवक्ता थे। इसके पूर्व अतिथि गणों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता मनिन्द्र नाथ राय, अशोक ओझा पूर्व अध्यक्ष, उदय नारायण राय, रमाशंकर पांडेय, सुभाष पांडेय, दयाशंकर तिवारी, ओम प्रकाश राय, रंगबली सिंह, मनोज पांडेय, रजनीश राय एडीजीसी, अजय राय एडीजीसी, परविंद तिवारी, संदीप तिवारी एडीजीसी, अमित कुमार पांडेय, अरविंद सिंह, नंदजी राजभर, आलोक चौरसिया, कंचन कुमार पांडेय, गोपाल राय, विमल कुमार राय एडीजीसी, विनय कुमार सिंह डीजीसी सिविल, नरेंद्र सिंह अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, पुनीत गुप्ता विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, ज्ञान प्रकाश तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या एक, नीलम ढाका अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट, हरिश्चंद्र अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी तृतीय, अन्य न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र नाथ तिवारी सिविल बार एसोसिएशन बलिया व संचालन धीरेंद्र नाथ तिवारी महासचिव ने किया।