बलिया में जीवित्पुत्रिका पर मां कर रही थी दीर्घायु की कामना, बेटा सरयू में समाया
बलिया में जीवित्पुत्रिका पर मां कर रही थी दीर्घायु की कामना, बेटा सरयू में समाया
बलिया। अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए बुधवार को जीवित्पुत्रिका का व्रत रही मां के आंखो के सामने उसका पुत्र सरयू नदी में ओझल हो गया। मामला मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी निवासी मुन्ना राजभर का 13 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ दीपू जीवित्पुत्रिका के दिन शाम अपनी मां व गांव की महिलाओं के साथ सरयू नदी स्नान करने की जिद्द कर पतार घाट गया। जहां मनीष की मां स्नान कर घाट पर पूजा करने लगी। उधर, दोस्तों संग स्नान करते समय मनीष अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने देखा कि मनीष नहीं है तो खोजना शुरू किया तो वह पानी में मिल गया। किसी तरह उसको बाहर निकाला। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए, जहां डॉक्टर के अनुपस्थित रहने के कारण वहां उपस्थित फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र के लिए व्रत रही मां के सामने गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुँचते ही कोहराम मच गया। माता बिंदु देवी व बड़ा भाई सोनू राजभर, बहन अंजू व संजू का रोते-रोते बुरा हाल था।