बलिया रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का गुंबद बारिश से क्षतिग्रस्त

0

बलिया रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का गुंबद बारिश से क्षतिग्रस्त

पत्रकारों के पहुंचते ही ठेकेदार ने आनन-फानन में छज्जा को ढकवाया

बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा टूटने के बाद निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई। मौके पर पत्रकारों के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा आनन फानन में गुम्बद के टूटे छज्जे को ढकवाया जाने लगा।
बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है। इसी क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन के भवन सहित छत के ऊपर गुंबद बनाया गया था। इसके निर्माण में हुई धांधली की कलई उस समय खुल गई जब बारिश के बीच मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूट कर लटक गया। इसकी जानकारी होते ही तमाम पत्रकार बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जिसकी जानकारी होते ही ठेकेदार मौके पर पहुंच गया और प्लास्टिक से गुंबद को ढकवाने लगा। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि रेलवे स्टेशन पर किस स्तर का निर्माण का ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।
उधर, समाजसेवी भानु प्रकाश सिंह बबलू ने रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *