बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, बाल अपचारी समेत दो गिरफ्तार
बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, बाल अपचारी समेत दो गिरफ्तार
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत दो के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा और फारेसिंक टीम मौके पर पहुँच घटना स्थल का निरीक्षण किया।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि बांसडीह कोतवाली में बुधवार को एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर दिया। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी नाबालिग पुत्री 17 सितंबर को अपने रिश्तेदारी में गई हुई थी, जहां किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 21 सितंबर को बाल अपचारी एवं उसी गांव का एक युवक दोनों उसे लेकर बलिया गए हुए थे। इसके बाद गांव पर लाकर छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।