एआईएमआईएम का धरना 16 को,मॉबलिंचिंग और बुल्डोजर नीति का विरोध
बलिया। प्रदेश में भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं, मुख्यमंत्री के बुल्डोजर नीति आदि के खिलाफ आगामी 16 जुलाई को एआईएमआईएम कलेक्ट्रेट में धरना देगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान एवं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने बताया कि प्रदेश में आए दिन कोई न कोई भीड़ के शिकार हो रहे हैं। दुष्कर्म और गैंग रेप जैसी घटनाओं की तो मानों बाढ़ सी आ गई है। इस पर रोक लगाने के बजाय जहां—तहां बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं, जो कहीं भी से भी न्यायोचित नहीं है। कहा कि पार्टी के आलाकमान के नेतृत्व में आगामी 16 जुलाई को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।