मांगों को लेकर प्रग्रापए का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिल ज्ञापन सौंपा

0

बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने डीएम से ग्रामीण स्तर की पत्रकारिता की चुनौतियों के विषय में वार्ता किया।
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र के नेतृत्व में डीएम को दिए गए पत्रक के माध्यम से मांग किया है कि जनपद मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए मीडिया संकुल का निर्माण कराया जाए। प्रेस और प्रशासन के बीच पारस्परिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष गठित होने वाली जिला स्तरीय स्थाई समिति में सभी पंजीकृत पत्रकार संगठनों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए। कहा कि आये दिन देखा जा रहा है कि बिना जांच किए पत्रकारों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं‌ और पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे में आपसे अनुरोध है कि इस आशय का आदेश निर्गत करें कि राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराकर ही पत्रकारों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाय। प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण की सूचना क्षेत्रीय पत्रकारों को प्राप्त नहीं हो पाती है। जिससे अधिकारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी क्षेत्रीय पत्रकारों को नहीं हो पाती। ऐसे में यह व्यवस्था हो कि क्षेत्र भ्रमण की सूचना क्षेत्रीय पत्रकारों को भी प्राप्त हो सकें। समय-समय पर पत्रकार संगठनों के साथ बैठक कर विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान किया जाए। प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर डीएम ने सार्थक आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महसचिव पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु, जिलाध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह, नरेंद्र मिश्र, तिलक कुमार, अजय तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *