बलिया में पुलिस बूथ के पास महिला से 50 हजार की छिनैती
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के गड़वार मोड़ स्थित पुलिस बूथ से सटे रोडवेज बस स्टैन्ड के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ई-रिक्शा से उतरते समय एक महिला के हाथ से 50 हजार रुपए से भरा बैग छीन फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
फेफना थाना के मिड्ढा गांव के पश्चिम मोहल्ला (गोंड टोली) निवासी प्रमिला पत्नी नन्द लाल गोंड अपनी पुत्री माही का इलाज कराने और बैंक में पैसा जमा करने के लिए ई-रिक्शा से जैसे ही गड़वार मोड़ स्थित पुलिस बूथ के पास रोडवेज बस स्टैन्ड पर उतरी। उसी वक्त बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से उसका पैसों से भरा बैग छीनकर फरार गए। पीड़ित महिला के शोर मचाने के बाद काफी संख्या में लोग इक्कठा हो गए। महिला ने घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।