बलिया में लोहे की पाइप से फांसी लगा किशोर ने दी जान
बलिया। रसड़ा कस्बा के रूपी गड़ही मोहल्ले में गुरूवार की रात किशोर ने छत पर लोहे की पाइप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि अजीत कुमार 16 पुत्र राजकुमार अपने मौसा संतोष कुमार गुप्ता निवासी रसड़ा कस्बा के रूपी गड़ही मोहल्ला के यहां रहता था। वह किसी बात से नाराज होकर छत पर गया और छत पर लगी लोहे की पाइप में गमछा से फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार किशोर मंदबुद्धि का था।