बलिया में लगे लोक अदालत में विद्युत विभाग ने की 1.25 करोड़ की वसूली
बलिया। जनपद न्यायाधीश बलिया की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया गया l विद्युत विभाग द्वारा 45 लोगों का डुप्लीकेट कनेक्शन बंद कराया गया l 62 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन करके उनका बिल जमा कराया गया l विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया की विद्युत के बकायदार उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया जिसमें डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने ब8ल जमा करके समाधान कर लियाl जिन उपभोक्ताओं द्वारा लोक अदालत की नोटिस बावजूद बिजली बिल नहीं जमा किया , कटी हुई लाइन जोड़कर चलते पाए जाने पर धारा 138 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी l
बताया कि कुल एक करोड़ 25 लाख की वसूली की गई।