बलिया के पटरी दुकानदारों ने सीएम व नगर विकास मंत्री को भेजा ज्ञापन
बलिया के पटरी दुकानदारों ने सीएम व नगर विकास मंत्री को भेजा ज्ञापन
जाम व सुंदरीकरण के नाम पर पटरी दुकानदारों को हटाने का आरोप
बलिया। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में पटरी दुकानदारों ने शनिवार को मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें शहर में विकास, जाम की समस्या से निजात और पटरी दुकानदारों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया है कि बीते डेढ़ वर्षो से पटरी दुकानदारों की दुकानें यह कहकर हटवा दी गई कि शहर में जाम की समस्या हो रही है और इसका सुंदरीकरण होना है। लेकिन अभी तक विकास कार्यों की कोई एक ईंट नहीं रखी गई और ना ही जाम की समस्या से निजात मिल सका। इससे पटरी दुकानदारों के सामने उनके परिवार के भरण पोषण की आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। सागर सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद नगर में विकास के नाम पर वोट मांगा गया। लेकिन दुर्भाग्यवश बलिया नगर की समस्या दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। इस मौके पर विवेक ओझा, राशिद कमाल, हरीश कुमार, अबुल फैज, राजकुमार, रवि जायसवाल, राजप्रकाश, इम्तियाज़ अहमद, सूर्यनाथ राम, अमरनाथ श्रीवास्तव आदि रहे।