बलिया में बीटी बांध के रेगुलेटर के पास धंसी सड़क, कुछ माह पहले ही बनी थी

0

बलिया में बीटी बांध के रेगुलेटर के पास धंसी सड़क, कुछ माह पहले ही बनी थी

आनन फानन में मिट्टी डाला, रेगुलेटर के पास बांध को सुरक्षित करने की कवायद तेज

बलिया। जिले में हर जगह मनमाने तरीके से सडकों का निर्माण किया गया है। कुछ माह पहले ही बैरिया थम्हनपुरा बांध पर सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन गंगा का पानी बांध के दोनों तरफ भरते ही बैरिया गांव के पास बने रेगुलेटर के पास सड़क धंस गई। हालांकि विभाग की ओर से आनन फानन में मिट्टी डालने के साथ ही बांध को सुरक्षित करने की कवायद शुरू कर दी गई। बोरियों में बालू भर कर डंप किया जा रहा ताकि पानी बढ़ने की स्थिति में रेगुलेटर के पास डाला जा सके।
बता दें कि गंगा का पानी बढ़ने पर बीटी बांध के दोनों ओर जलभराव होता है। यह पानी निचले इलाके होते हुए लम्बी दूरी तक जाता है। गंगा का जलस्तर कम होने पर पानी रेगुलेटर से मगई नदी में गिरता है। इसके चलते रेगुलेटर के पास पानी का दबाव बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *