बलिया में पूर्व सैनिकों ने डीएम से मांगा बैठने को आवास, सौंपा मांगपत्र
बलिया में पूर्व सैनिकों ने डीएम से मांगा बैठने को आवास, सौंपा मांगपत्र
बलिया। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने शनिवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र उनके प्रतिनिधि को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पूर्व सैनिक संगठन जिले के लाखों सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर नारी और उनके परिवार के उत्थान, कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए बीते 13 सालों से कार्यरत है। यह संगठन ब्लॉक और गांव स्तर पर मीटिंग करता है और उनकी समस्याओं को सुलह-समझौता या स्थानीय स्तर के अधिकारियों या जन प्रतिनिधियों से मिल कर समस्या का निवारण कराने का प्रयास करता है। जिला स्तरीय समस्या के निवारण हेतु सैनिक कल्याण कार्यालय जाता है, लेकिन प्रक्रिया से अनभिज्ञ होने के कारण उसे चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस कार्य को सहज बनाने के लिए यह संगठन बैठक कर उन्हें सही दिशा-निर्देश के साथ मदद करता है। जिला मुख्यालय पर पूर्व सैनिकों के लिए कोई बैठने का स्थान नही हैं। जिसके कारण पूर्व सैनिकों को खुले आसमान के नीचे खड़े होकर आपसी विचार-विमर्श करना पड़ता है।
संगठन ने मांग किया कि पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर बलिया में खाली पड़ी जमीन पर सैनिक बैठक घर का निर्माण कराया जाय। जब तक सैनिक बैठक भवन का निर्माण नहीं हो जाता, अस्थायी तौर पर टिन शेड की व्यवस्था किया जाय, जिसमें सभा व विचार विमर्श करने की अनुमति हो। इसके साथ ही स्वच्छ पीने का पानी हेतु आरो प्लान्ट की सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में सुविधा हो। वहीं वर्षो से बंद पड़े शौचालय को चालू कराया जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, दयानन्द पांडेय, अनिल कुमार पाठक, रामाशीष, सत्यनारायण, महात्मा सिंह, अशोक गुप्ता, प्रेम चन्द्र शर्मा आदि रहे।