यूपी में अब विद्युत कनेक्शन लेने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, 250 मीटर दूर तक का नहीं बनेगा प्राक्कलन

0

यूपी में अब विद्युत कनेक्शन लेने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, 250 मीटर दूर तक का नहीं बनेगा प्राक्लन

यूपीसीएएल ने विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

एनडी राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यूपीसीएएल बिजली का कनेक्शन देने की नई व्यवस्था को लागू करेगा। इससे कनेक्शन लेने की दरें बहुत कम हो जाएंगी।
यूपीसीएएल उपभोक्ताओं को बिना भाग दौड़ के बिजली कनेक्शन देने की नई व्यवस्था को लागू करने में जुटा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को यूपीसीएएल ने प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत बिना किसी उत्पीड़न के उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर बिजली का कनेक्शन मिलेगा।
यूपीसीएएल के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया गया है। आयोग का आदेश मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
नई व्यवस्था में कनेक्शन के लिए प्राक्कलन बनवाने की झंझट से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उपभोक्ता जैसे ही आवेदन करेगा वेबसाइट से ही उसे कनेक्शन की निर्धारित राशि की जानकारी हो जाएगी। कनेक्शन की धनराशि आनलाइन जमा करने पर निर्धारित समय के अंदर उसे कनेक्शन दे दिया जाएगा। प्रस्तावित व्यवस्था में 250 मीटर की दूरी तक के कनेक्शन पर प्राक्कलन की व्यवस्था समाप्त होगी।
वर्तमान व्यवस्था में 40 मीटर से अधिक दूरी के कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को प्राक्कलन दिया जाता है। इसमें उपभोक्ता उत्पीड़न की उनेक शिकायतें आती थीं। अब भार के अनुरूप समान एवं नियत धनराशि जमा करने पर उपभोक्ता को घर बैठे विद्युत कनेक्शन निर्धारित अवधि में मिल जाएगा। इससे कनेक्शन में पारदर्शिता व सुचिता रहेगी। उपभोक्ता का उत्पीड़न नहीं होगा।
यूपीसीएएल के चेयरमैन डा. गोयल के अनुसार आवेदक के परिसर की विद्यमान लाइन से दूरी 250 मीटर से अधिक होने पर ही प्राक्कलन तैयार कर उपभोक्ता को अवगत कराया जाएगा। प्रस्तावित व्यवस्था पारदर्शी और उपभोक्ता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *