बलिया: डीएम ने बैंकर्स संग की बैठक, खराब सीडी रेसियो को ठीक करने के निर्देश
बलिया: डीएम ने बैंकर्स संग की बैठक, खराब सीडी रेसियो को ठीक करने के निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बैंक से सम्बन्धित डीएलआरसी एवं डीएलसीसी की पहली तिमाही की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों की सीडी रेसियो ठीक नहीं होने पर एक-एक बैंक के जिला कोआर्डिनेटरों से पूछताछ की। निर्देश दिया कि अगली बैठक में यह प्रगति में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि नहीं हुई तो सम्बन्धित बैंक के विरूद्ध पत्र भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पब्लिक वहीं जाएगी, जहां सुविधा मिलेगी। इसलिए कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा। खराब सीडी रेसियो को ठीक करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कहते हुए कहा कि जो लक्ष्य मिले, उसके सापेक्ष हर महीने उपलब्धि हासिल करें। यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत बैंको में लम्बित आवेदन की स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। हर बैंक में एक रजिस्टर बनाया जाए और आवेदन को उस पर दिनांकवार अंकित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदन का निस्तारण 15 दिन के अंदर हो जाए। केसीसी व स्वयं सहायता समूह के खातों को खोलने में भी किसी प्रकार की दिक्कत किसी को नहीं हो। बैठक में पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सीडीओ ओजस्वी राज, एलडीएम सुशील कुमार के अलावा सभी बैंक के प्रतिनिधि रहे।